भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि कोरोनाकाल में पुलिसकर्मियों के समर्पण और सेवा भाव से किए गए कार्यों ने लोगों के पुलिस के प्रति नजरिए को बदल दिया।
डॉ मिश्रा यहां मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मध्यप्रदेश पुलिस स्थापना दिवस के कार्यक्रम में कहा कि कोरोना काल में पुलिसकर्मियों के समर्पण और सेवा भाव से किए गये कार्यो ने लोगों के पुलिस के प्रति नजरिए को बदल दिया। उन्होंने कहा कि संक्रमण के चरम काल में पुलिसकर्मियों ने अपनी जान को दांव पर लगा कर हम सभी को सुरक्षित किया।