वडोदरा। गुजरात के वडोदरा में गुरुवार दोपहर हरणी लेक में एक नाव पलट गई. हादसे में अब तक 16 शव निकाले जा चुके हैं. इनमें 2 टीचर भी शामिल हैं. नाव हादसे का शिकार हुए सभी बच्चे न्यू सनराइज स्कूल के हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, नाव में 27 बच्चे और कुछ टीचर सवार थे, जो पिकनिक मनाने हरणी लेक जा रहे थे. स्कूल प्रशासन ने ही बच्चों के लिए ये पिकनिक ऑर्गनाइज की थी. फिलहाल रेस्क्यू टीम बाकी बच्चों की तलाश में जुटी है.
गुजरात के शिक्षा मंत्री कुबेर डिंडोर ने कहा, “मुझे अभी पता चला है कि स्कूली छात्रों को ले जा रही एक नाव के हरणी लेक में पलट जाने से 6 बच्चों की मौत हो गई.” उन्होंने कहा, “रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. NDRF और फायर ब्रिगेड की टीम अन्य एजेंसियों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है.” इस बीच वडोदरा के डीएम एबी गोर ने भी नाव में 27 बच्चों के सवार होने की पुष्टि की. वडोदरा के चीफ फायर ऑफिसर पार्थ ब्रह्मभट्ट ने कहा, “हरणी लेक में पिकनिक मनाने आये स्कूली छात्रों को ले जारी नाव दोपहर में पलट गई. फायर ब्रिगेड कर्मियों ने अब तक 7 बच्चों को बचा लिया है, जबकि लापता बच्चों की तलाश जारी है.” हरणी लेक हादसे के बाद राज्य सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये सहायता देने का ऐलान किया है. CM भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट कर जानकारी दी. इस बीच वडोदरा पेरेंट्स एसोसिएशन ने हरणी लेक में हुई इस घटना के चलते शुक्रवार को शहर के सभी स्कूलों को बंद करने की अपील की है.