गुना। जिले में शनिवार को बड़ा हादसा टल गया। यहां उफनती चौपेट नदी में एक कार पुल के नीचे गिर गई और पलक झपकते ही बह गई। इस दौरान ड्राइवर ने कार से कूदकर जान बचाई। घटना का वीडियो सामने आया है।

दरअसल, रुठियाई कस्बे में स्थित गोपी कृष्ण सागर डैम में पानी ओवरफ्लो हो गया है। इससे डैम के गेट खोले गए हैं। इससे चौपेट नदी उफान पर है। रुठियाई को विजयपुर से जोड़ने वाली सड़क पर बने पुल के ऊपर से पानी बहने लगा है। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे एक कार ड्राइवर पुल पार करने लगा। तेज बहाव में कार पुल के नीचे गिर गई। इस दौरान ड्राइवर कूदकर निकल आया। मौके पर मौजूद लोगों ने कार को रस्सी से निकालने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस पहुंची और ट्रैक्टर की मदद से कार को निकालने का प्रयास किया गया।

प्रदेश में अगले कुछ दिन तक जमकर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के धार, रतलाम, उज्जैन, देवास जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है, जबकि श्योपुर और मुरैना समेत 13 जिलों में भी ज्यादा पानी गिरने के आसार हैं। इसके अलावा, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और चंबल में कई जगहों पर बूंदाबांदी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *