नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को स्मॉल सेविंग स्कीम्स के निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में 30 बेसिस प्वाइंट (BPS) तक का इजाफा किया है. दरअसल, सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 0.10 से 0.30 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. 2 साल के डिपॉजिट पर ब्याज दरें 0.10 फीसदी बढ़ाई गई है. जबकि 5 साल के डिपॉजिट पर अब 0.30% अधिक ब्याज मिलेगा. वित्त मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी कर इस बदलाव की जानकारी दी है.

एक साल के लिए टाइम डिपॉजिट पर 6.8 फीसदी के मुकाबले अब 6.9 फीसदी, दो साल के लिए टाइम डिपॉजिट पर 6.9 फीसदी के मुकाबले अब 7.0 फीसदी, जबकि 5 साल के लिए Recurring Deposit पर ब्याज अब 6.2 फीसद से बढ़कर 6.5 फीसद मिलेगा. हालांकि PPF, किसान विकास पत्र, सुकन्या समृद्धि योजना, सीनियर सिटीजन स्कीम्स की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सरकार हर तीन महीने में स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों की समीक्षा करती है.

वहीं किसान विकास पत्र (KVP) पर 7.5 फीसदी (115 महीने), पीपीएफ पर 7.1 फीसदी, सुकन्या समृद्धि योजना पर 8 फीसदी, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट पर 7.7 फीसदी और सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम पर 8.2 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. बता दें, पीपीएफ की दरें अप्रैल 2020 के बाद से 7.1 फीसदी के स्तर पर ही स्थिर हैं. जबकि पिछले करीब डेढ़ साल में रिजर्व बैंक रेपो रेट में 2.5 फीसद तक का इजाफा कर चुका है. जिसकी वजह से FD की दरों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसे देखते हुए उम्मीदें थीं कि इस बार सरकार पीपीएफ की दरों में बढ़ोतरी कर सकती है. लेकिन लोगों को फिर निराश होने पड़ा है.