ग्वालियर । । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को सीधी जिले के गोपदबनास (सीधी खुर्द) में आयोजित हुए कार्यक्रम से सिंगल क्लिक के जरिए ग्वालियर जिले की लाड़ली बहनाओं के खातों में भी धनराशि पहुँचाई। उन्होंने लाड़ली बहना योजना के तहत ग्वालियर जिले की 3 लाख 08 हजार 579 बहनाओं के खातों में लगभग 37 करोड़ 95 लाख 34 हजार रूपए से अधिक धनराशि अंतरित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस कार्यक्रम से कुल मिलाकर प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनाओं के खातों में मई माह की किस्त के रूप में 1552 करोड़ 38 लाख रूपए की राशि अंतरित की। जिसमें ग्वालियर जिले की लाड़ली बहनायें भी शामिल हैं।
ग्वालियर जिले की लाड़ली बहनाओं ने वेबाकास्टिंग के जरिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मुख्य आतिथ्य में सीधी में आयोजित हुए कार्यक्रम को देखा। साथ ही सिंगल क्लिक के जरिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा अंतरित की गई धनराशि की प्रक्रिया की साक्षी भी बनी।