ग्वालियर।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 9 अक्टूबर को प्रवास पर आयेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव ग्वालियर प्रवास के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुरैरी-बड़ागाँव के समीप नवनिर्मित देवराज हॉस्पिटल (देवराज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडीकल साइंस) का उदघाटन करेंगे। यह कार्यक्रम सायंकाल लगभग 5 बजे प्रस्तावित है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चैहान एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर ने मंगलवार को देवराज हॉस्पिटल पहुँचकर मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने जा रहे उदघाटन कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 
कलेक्टर श्रीमती चैहान ने देवराज हॉस्पिटल परिसर एवं उदघाटन कार्यक्रम के लिये बनाए गए पण्डाल, मंच व पार्किंग इत्यादि व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से कहा कि व्यवस्थाओं को इस प्रकार से अंतिम रूप दें, जिससे कार्यक्रम में आ रहे गणमान्य नागरिक सुविधाजनक तरीके से पण्डाल में निर्धारित स्थल पर पहुँच सकें। इसके लिए बेरीकेटिंग भी कराई जाए। साथ ही अतिविशिष्ट व विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा व सुविधा को ध्यान में रखकर सभी व्यवस्थायें की जाएँ। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिये पेयजल इत्यादि जनसुविधायें भी पर्याप्त हों। कलेक्टर श्रीमती चैहान ने कहा कि उदघाटन कार्यक्रम सायंकाल में प्रस्तावित है। इसलिए रोशनी की भी पुख्ता व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर निगम आयुक्त अमन वैष्णव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अखिलेश रैनवाल, एसडीएम मुरार अशोक चैहान एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

कई कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री होंगे शामिल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 9 अक्टूबर को ग्वालियर एवं चंबल संभाग के प्रवास पर आयेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का इस दिन प्रातः लगभग 11.40 बजे राजकीय विमान द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पर आगमन होगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव ग्वालियर विमानतल से हैलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर लगभग 12.15 बजे वीरपुर जिला श्योपुर पहुँचेंगे। वीरपुर में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री हैलीकॉप्टर द्वारा अपरान्ह लगभग 3.15 बजे ग्राम सुरजनपुर जिला मुरैना पहुँचेंगे। सुरजनपुर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव अपरान्ह लगभग 4.50 बजे वापस ग्वालियर विमानतल पर पहुँचेंगे। यहाँ से राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुरैरी-बड़ागाँव के समीप नवनिर्मित देवराज हॉस्पिटल का उदघाटन करने जायेंगे। ग्वालियर-चंबल संभाग में विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव सायंकाल लगभग 6 बजे वापस राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुँचेंगे और विमान द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।