भोपाल। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए उज्जैन के महाकाल मंदिर ट्रस्ट द्वारा पांच लाख लड्डू प्रसाद के लिए अयोध्या रवाना किए गए हैं। आज शुक्रवार को सुबह दस बजे राजधानी भोपाल के मानस भवन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा पांच ट्रकों में लदे लड्डुओं के वाहनों को पूजन करने के बाद ट्रकों पर भगवा ध्वज लगाकर अयोध्या के लिए रवाना किया। इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अयोध्या में रामलला प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव का आमंत्रण ठुकराने वाले विरोधी दलों के नेताओं को भगवान सद्बुद्धि दे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पता नहीं कितनी प्रकार की आत्माएं घूमती हैं, भगवान उन्हें भी सद्बुद्धि प्रदान करे। भगवान के गर्भगृह में प्रवेश करने को भी जाने-अनजाने क्यों विवाद का विषय बनाते हैं, परमात्मा ही जानें। मंदिर बनाने वाले मंदिर बना रहे हैं, प्राण-प्रतिष्ठा कराने वाले प्राण-प्रतिष्ठा करा रहे हैं। अब प्रेम से निमंत्रण दो तो निमंत्रण पर भी प्रश्न उठाते हैं और निमंत्रण ठुकराने का भाव लाते हैं।

क्या दुर्भाय है, ऐसा अभागा पृथ्वी पर कौन हो सकता है? ये अभागे तो हैं ही, एक बड़े दल के नेतृत्वकर्ता भी हैं। लेकिन हम उनके लिए भगवान से सद्भावना की कामना करते हैं कि भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे और हो सकता है कि 22 तारीख तक उन्हें समझ में आ जाए और वो भी कहीं इस अद्भुत दर्शन के स्वरूप को निहारें और इस पूरे भाव को मानें।

रघुनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

समारोह से पहले तुलसी मानस प्रतिष्ठान, मानस भवन पहुंचकर मुख्यमंत्री ने सबसे पहले श्री सिद्ध रघुनाथ मंदिर में भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना करते हुए प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए मंगल कामना की। समारोह में मंत्री विश्वास सारंग, राज्यमंत्री कृष्णा गौर, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक भगवानदास सबनानी समेत बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी बंधु मौजूद थे। रास्ते में प्रसाद रथों का लोगों ने पुष्पवर्षाकर अभिनदंन किया।