भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को दमोह जिले के कुंडलपुर पंचकल्याणक महोत्सव में शामिल होने पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री चौहान यहां आचार्य विद्यासागर महाराज से आशीर्वाद लेंगे। इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव भी मुख्यमंत्री चौहान के साथ यहां होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उधर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कल कुंडलपुर पंचकल्याणक महोत्सव में शामिल होने पहुंचेंगे। सिंधिया आज ग्वालियर आ जाएंगे।
दमोह जिले के कुंडलपुर में आचार्य विद्यासागर की मौजूदगी में 12 फरवरी से महामहोत्सव 2022 की शुरुआत बड़े बाबा के जाप अनुष्ठान के साथ हुई है। देश में सबसे बड़ी भगवान आदिनाथ की प्रतिमा के महामस्ताभिषेक एवं पंचकल्याणक महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम 23 फरवरी तक होंगे। सहस्त्रकूट जिनालय में 1008 प्रतिमाएं विराजमान की जा रही हैं। कुंडलपुर में करीब 500 फीट ऊंची पहाड़ी पर 189 फीट ऊंचा विश्व का सबसे बड़ा जैन धर्म का मंदिर स्थापित किया गया है। सीएम चौहान यहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम को भोपाल लौटेंगे।
रोजगार मेले की तैयारियों की समीक्षा
सीएम चौहान भोपाल लौटने के बाद 23 फरवरी को होने वाले पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को आवास वितरण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही उनके द्वारा उज्जैन जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का राष्ट्र को समर्पण/शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। यह कार्यक्रम 24 फरवरी को होना है। सीएम चौहान 25 फरवरी को होने वाले रोजगार मेले में शहडोल में रहेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियों की भी समीक्षा सीएम चौहान करेंगे।