भोपाल। देश में फिर से एक बार कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। पीएम मोदी ने लोगों को हिदायत भी दी है। इसे लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये सचमुच में चिंता का विषय है। इंगलैंड में फिर से 55 हजार के करीब पॉजिटिव केस आए हैं। दुनिया के दूसरे देशों में भी केस तेजी से बढ़ रहे हैं। हमारे देश में भी कई राज्यों में तेजी से मामले सामने आ रहे हैं। उन राज्यों में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से कम नहीं हो पा रही है। सीएम ने कहा कि वायरस अभी है। दक्षिण और पूर्वोत्तर के राज्यों में तेजी से केस सामने आ रहे हैं।सीएम ने एमपी की जनता से अपील की है कि वे निश्चिंत नहीं हों। एमपी में शनिवार को 78 हजार टेस्ट हुए हैं, उनमें 18 पॉजिटिव आए हैं। इसका मतलब है कि एमपी वायरस है और लगातार यहां केस सामने आ रहे हैं। अगर हम असावधान रहे तो ये तीसरी लहर को निमंत्रण देना होगा। हमलोग अधिकतम टेस्टिंग की कोशिश कर रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि टीकाकरण भी तेजी से चल रहा है।
उन्होंने कहा कि अगर तीसरी लहर आई तो हम उससे निपटने की तैयारी भी कर रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगर सबसे प्रभावी कोई उपाय हो तो कोविड नियमों का पालन करें। पीएम मोदी लगातार हमें अगाह कर रहे हैं। डब्ल्यूएचओ भी हमें अगाह कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *