मध्य प्रदेश के भिंड जिले में रविवार देर रात एक कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना रात करीब एक बजे पियोडोरा गांव के पास घटी।

कार और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर
बरोही पुलिस थाने के प्रभारी अतुल भदौरिया ने बताया कि पोरसा से भीमड़ की ओर जा रही एक कार ने मोड़ पर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दोपहिया वाहन पर सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
चार लोगों की मौत, छह अन्य घायल
उन्होंने बताया कि इसके बाद कार पलट गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों में तीन की हालत गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है।
मृतकों की हुई पहचान
अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सुजान सिंह (50), बिहारीलाल बघेल (38), ऋषिकेश सिंह (24) और महमूद खान (23) के रूप में हुई है। दुर्घटना के समय इलाके से गुजर रहे स्थानीय विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने पीड़ितों को बचाने में मदद की। विधायक ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को भी दी।