भोपाल । भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती लगातार मंत्री विजय शाह की बर्खास्तगी की मांग कर रहीं हैं। उन्होंने बीते 24 घंटे में दो बार सोशल मीडिया साईट एक्स पर ट्वीट करते हुए कर्नल कुरैशी पर गलत टिप्पणी मुद्दा उठाया। इस बार उन्होंने यहां तक कह दिया कि, कम से कम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नसीहतों पर तो ध्यान दिया जाए।

उमा भारती ने कहा – ‘कांग्रेस के कहने सुनने से हमें क्या मतलब, नैतिकता और देशभक्ति पर कांग्रेस खरी उतर ही नहीं पाई किंतु हमारे वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा दी गई नसीहतों का तो हम ध्यान रखें। उन्होंने स्वयं पहलगाम की घटना से लेकर आज तक जो शौर्य एवं धैर्य का परिचय दिया उससे दुनिया चकित हुई और पूरा भारत उनके साथ खड़ा है। हमारे राज्य के मेरे सगे भाई जैसे प्रिय मंत्री को या तो हम बर्खास्त करें या वह इस्तीफा दे दें, क्योंकि उनका असभ्य कथन हम सबको शर्मिंदा कर रहा है, उनकी बर्खास्तगी में असमंजस आश्चर्य का विषय है।’

14 मई को हाई कोर्ट ने मंत्री विजय शाह द्वारा की गई टिप्पणी पर स्वसंज्ञान लिया था। अदालत ने डीजीपी को निर्देश दिया था कि, 14 मई को मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। माना जा रहा था कि, मंत्री विजय शाह एफआईआर के बाद इस्तीफे की पेशकश करेंगे लेकिन उन्होंने हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की जहां से उन्हें राहत तो नहीं मिली लेकिन फटकार जरूर मिली।

मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने गुरुवार को मंत्री विजय शाह के खिलाफ दर्ज एफआईआर में खामियों के लिए राज्य सरकार को फटकार लगाई है। विजय शाह ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के बारे में मीडिया को जानकारी देने वाली भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को निशाना बनाते हुए अनर्गल टिप्पणी की थी।

न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन और अनुराधा शुक्ला की पीठ ने कल मामले में स्वत: संज्ञान लेते सुनवाई शुरू की थी और विजय शाह के खिलाफ बुधवार शाम तक प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश भी दिया था। आज महाधिवक्ता (एजी) प्रशांत सिंह ने न्यायालय को सूचित किया कि, प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। हालांकि, न्यायालय ने कहा कि प्राथमिकी को लापरवाही से तैयार किया गया है।