भोपाल। भोपाल में आज भाईदूज के त्यौहार पर कांग्रेस के एक नेता ने गरीब महिलाओं को फाइव स्टार होटल में भोजन कराकर अनूठा दीवाली मिलन समारोह मनाया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज शुक्ला इन माता-बहनों को होटल लेकर पहुंचे और उनके साथ यह अनूठा ‘दीवाली मिलन’ समारोह मनाया। उन्होंने इन माता-बहनों के साथ भोजन किया और उनके दुख-दर्दों पर चर्चा की।
शुक्ला ने आरोप लगाया कि नरेला विधानसभा क्षेत्र में सालों से यह बुजुर्ग माताएं-बहनें भिक्षावृत्ति कर अपना पेट भर रही हैं, लेकिन इनका दुख दर्द समझने वाला कोई नहीं है और न ही इनकों सरकार की किसी योजना का लाभ मिल पा रहा है, जिसके चलते यह मजबूर होकर भिक्षावृत्ति का काम करती हैं।