जबलपुर: मध्यप्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण की मतगणना आज सुबह 9 बजे से जारी है. जबलपुर से कांग्रेस महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर अन्नू जीत गए हैं. जबलपुर में 23 साल बाद कांग्रेस ने जीती दर्ज की है. महापौर बने जगत बहादुर सिंह वहीं छिंदवाड़ा में कांग्रेस ने बाजी मार ली है. छिंदवाड़ी से कांग्रेस महापौर प्रत्याशी विक्रम आहके जीत गए हैं. विक्रम ने भाजपा के प्रत्याशी को 3400 से वोटों से मात देकर जीत हासिल की है. इससे पहले भाजपा ने पहले ही 3 सीटें जीत ली हैं. भाजपा ने बुरहानपुर महापौर प्रत्याशी माधुरी पटेल की जीत के साथ खाता खोला.

इसके बाद सतना और खंडवा में भी भाजपा ने जीत दर्ज कर ली है. वहीं अब कांग्रेस का भी खाता खुल गया है. जबलपुर और छिंदवाड़ा में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. बता दें कि 6 जुलाई को नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में 49 जिलों के जिन 133 नगरीय निकाय में मतदान हुआ था. अब रविवार को सुबह 9 बजे से लगातार परिणाम सामने आ रहे हैं. वहीं बची हुई सीटों पर मतगणना जारी है. अन्य दलों की बात करें तो सिंगरौली की सीट आम आदमी पार्टी की महापौर प्रत्याशी रानी अग्रवाल के नाम रही. रानी ने यहां शानदार जीत दर्ज की है.

बैतूल नगर परिषद में भी भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की है. सतना के पूरे 10 वॉर्ड पर क्लीन स्वीप किया है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी निकाय चुनावों के परिणामों के बाद खूब चर्चा में है. AIMIM के 2 पार्षदों ने जबलपुर में जीत दर्ज की है. ऐसे में माना जा रहा है कि AIMIM ने भी मध्यप्रदेश की राजनीति में कदम जमाना शुरू कर दिए हैं.