लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक दल जोरो शोरों से तैयारियों में जुट गए हैं। मध्य प्रदेश में एक तरफ बीजेपी ने अपने सभी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ अभी भी कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर मंथन कर रही है। हालांकि, कांग्रेस ने भी 10 प्रत्याशियों के नाम पहली सूची में जारी किए थे, लेकिन बाकी बचे प्रत्याशियों को लेकर बातचीत का दौर अभी भी जारी है। बताया जा रहा कि कल मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम को लेकर बैठक होने जा रही है। जिसमें कई बड़े नामों पर मंथन किया जाएगा।
बता दें कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट को लेकर जल्द ही इंतजार खत्म होगा। इसके लिए मंगलवार को दिल्ली में मंथन होगा। बता दें कि पहले यह बैठक आज यानी सोमवार को होने वाली थी, लेकिन CEC की बैठक कैंसिल होकर कल होगी। माना जा रहा है कि कांग्रेस अपने विधायकों को लोकसभा के चुनावी मैदान में उतार सकती है। वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) के चुनाव लड़ने को लेकर अभी भी संशय बरकरार है।
मध्य प्रदेश की बाकी 18 सीटों में कांग्रेस अपने विधायकों को मैदान में उतारने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि उज्जैन से महेश परमार और शहडोल से फुंदेलाल सिंह मार्को का नाम लगभग तय हो चुका है। जबलपुर लोकसभा सीट से इकलौते विधायक लखन घनघोरिया का नाम सामने आ रहा है। जबकि मंदसौर लोकसभा सीट से पूर्व विधायक दिलीप गुर्जर और नंद किशोर यादव के नाम पर चर्चा चल रही है। वहीं भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर जैसे बड़े शहरों में कांग्रेस को अभी भी मजबूत प्रत्याशियों की तलाश है। इससे पहले पिछली लिस्ट में भी कांग्रेस ने विधायकों को मौका दिया है।