मुंबई कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर नैंसी त्यागी ने दूसरी बार अपने फैशन का जलवा दिखाया. पिछले साल कान्स पहुंचकर उन्होंने देश का नाम गर्व से ऊंचा किया था. यूपी के बागपत की रहने वाली नैंसी अपनी ड्रेसेस खुद बनाकर सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट करती हैं. इस हुनर ने उन्हें कान्स तक पहुंचाया. सक्सेस एंजॉय कर रही नैंसी ने दूसरी बार भी कान्स में डंका बजाया. लेकिन इस बीच अपनी एक ड्रेस को लेकर वो विवादों में आ गई हैं.

नैंसी की ड्रेस पर विवाद
दरअसल, नैंसी ने कान्स में दूसरे दिन रेड कारपेट पर सिल्वर बेज कलर टोन की क्रिस्टल पर्ल कॉर्सेट मिनी ड्रेस पहनी थी. इस आउटफिट को उन्होंने ड्रामेटिक लॉन्ग ट्रेल संग अटैच किया. नैंसी ने दावा किया था कि ये ड्रेस उन्होंने खुद डिजाइन की है. पोस्ट में उन्होंने लिखा था- ये कलर मेरी मम्मी का फेवरेट है. इसलिए इस बार फैसला किया कि इसी कलर में ड्रेस डिजाइन करूं. इसे बनाने में पूरा 1 महीना लगा. आखिर पल तक मैं तैयारी में लगी रही. क्योंकि ड्रेस काफी हैवी थी. उन सभी का दिल से शुक्रिया जो इस जर्नी का हिस्सा रहे.

नैंसी की खुली पोल
लेकिन सामने आया है नैंसी ने झूठ बोला है. सिंगर नेहा भसीन ने इंस्टा पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उन्होंने सेम कॉर्सेट ड्रेस पहनी है. नेहा ने इस ड्रेस को दिसंबर 2024 में अपने एक कॉन्सर्ट में पहना था. नेहा ने इंस्टा पर अपनी फोटोज शेयर कर लिखा- ये कॉर्सेट काफी जाना पहचाना सा लग रहा है. बस हैरानी हो रही है. नैंसी और अपनी कॉर्सेट ड्रेस का कोलाज शेयर कर नेहा ने लिखा- सेम सेम. सिंगर ने ये भी बताया कि उनकी ये कॉर्सेट ड्रेस मुंबई के एक फैशन स्टोर ‘द सोर्स बॉम्बे’ से ली गई थी. वो लिखती हैं- I rest my case.

फैशन स्टोर का दावा
द फ्री प्रेस जर्नल संग बातचीत में फैशन स्टोर की फाउंडर और स्टाइलिस्ट सुरभि गुप्ता ने कंफर्म किया कि नैंसी ने ये ड्रेस उनके स्टोर से खरीदी थी. उन्होंने कहा- नैंसी ने दावा किया कि उन्होंने ये ड्रेस खुद सिली थी. लेकिन ये उन्होंने हमसे खरीदी थी. ये उन्होंने हमारे मुंबई के स्टोर से ली थी. वो जो कहना चाहती हैं कह सकती हैं. लेकिन वो हमारा डिजाइन है. हम बार्टर और कोलेबोरेट नहीं करते. उन्होंने वो ड्रेस नहीं बनाई थी. हां, जो कैप उन्होंने बनाई थी वो हमारी नहीं है. वो शायद उन्होंने खुद बनाई थी. सुरभि ने बताया कि नैंसी ने ये आउटफिट कान्स में जाने से पहले उनके स्टोर से 25 हजार रुपये में खरीदी थी.

नेहा भसीन की पोस्ट

नैंसी पर अपना खुलासा करने के बाद नेहा ने पोस्ट कर बताया कि सच सामने लाने का उद्देश्य किसी को नीचा दिखाना नहीं था. बल्कि किसी की मेहनत और काम को अपना कहने के वो खिलाफ हैं. हर कोई इंडस्ट्री में सेल्फ मेड है. किसी के काम को अपना बताना गलत है.

नैंसी की तरफ से अभी तक इस पूरे विवाद पर कोई रिएक्शन नहीं आया है. फैंस इस खुलासे के बारे में जानकर हैरान जरूर हैं. नैंसी के कान्स लुक की तारीफ करने वाले यूजर्स अब उन्हें ट्रोल करते दिख रहे हैं.