मुंबई । देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में गुरुवार को कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। बीते दो दिनों के बाद आज तीसरे दिन मुंबई में कोरोना के साढ़े तीन हजार से ज्यादा नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं, जिससे साफ होता नजर आ रही है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। पिछले 24 घंटों में मुंबई से कोरोना वायरस के 3,671 हैरान कर देने वाले नए मामले सामने आए है।

बुधवार को जहां 2510 केस सामने आए थे। वहीं आज 3671 नए केस दर्ज किए गए हैं। हालांकि राहत की बात यह कि इस दौरान किसी की मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई है। 371 मरीज रिकवर होकर घर लौटे हैं। मुंबई में अब कोरोना के कुल मामले 7,79,479 हो गए हैं, जिसमें से कुल रिकवरी का आंकड़ा 7,49,159 है। अभी भी मुंबई में एक्टिव मामलों की संख्या 11,360 है। वहीं कुल मौत का आंकड़ा 16,375 है।

मुंबई में कुल मामलों में से धारावी से 20 मामले दर्ज किए गए हैं, जो 18 मई के बाद सबसे अधिक हैं। वहीं शहर में अभी 4 एक्टिव कंटेनमेंट जोन हैं, जबकि 88 बिल्डिंग सील हैं। इससे पहले बुधवार को 2510 केस सामने आए थे तो मंगलवार को 1377 नए केस मिले थे। इस बीच मुंबई में संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के मद्देनजर उद्धव सरकार ने पाबंदियां कड़ी कर दी है, जिसके तहत मुंबई में 7 जनवरी तक धारा 144 लगा दी गई है। साथ ही नई साल की पार्टियों पर भी पूरी तरह से बैन लगा दिया है।

महाराष्ट्र में 5368 नए केस दर्ज महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5368 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 22 लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या 18217 पहुंच गई है। बुधवार से लेकर गुरुवार तक कोरोना के मामलों में 1468 नए मामलों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं प्रदेश में ओमिक्रॉन के 198 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद नए वैरिएंट आंकड़ा 450 पहुंच गया है।