ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के समक्ष फरियादिया द्वारा एक शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत कर षिकायत की थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे फोटो को एडिट किया जाकर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी के जरिये उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। उक्त षिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर-पूर्व/अपराध राजेश डण्डोतिया को उक्त शिकायत की जांच क्राईम ब्रांच की सायबर क्राईम टीम से कराने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो के परिपालन में सीएसपी मुरार/डीएसपी अपराध ऋषिकेष मीणा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरी0 दामोदर गुप्ता द्वारा उक्त शिकायत पर से थाना क्राइम ब्रांच में अपराध क्रमांक 70/2022 धारा 67 आईटी एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। दौरानें विवेचना ज्ञात हुआ कि उक्त फर्जी इंस्टाग्राम आईडी घाटीगांव निवासी एक व्यक्ति द्वारा संचालित की जा रही है। उक्त व्यक्ति को पकड़ा जाकर पुलिस टीम द्वारा पूछताछ किये जाने पर उसने बताया कि वह उक्त महिला को पूर्व से जानता है, कुछ समय पूर्व वह महिला के मकान में ही किराये से रहता था। महिला को परेशान करने के उद्देश्य से ही उसके द्वारा यह फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई जाकर महिला के व्यक्तिगत फोटो को एडिट किया जाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया जारहा था। पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी से प्रकरण के संबंध में पूछताछ की जा रही है। उक्त आरोपी को ट्रेस करने में निरी0 वर्षा सिंह, उनि0 धर्मेन्द्र शर्मा, उनि0 कीर्ति अजमेरिया, प्रआर0 भगवती सोलंकी, आर0 श्याम मिश्रा, ओमशंकर सोनी, गौरव पवार, नवीन पाराशर, मआर0 सुनीता कुशवाहा की सराहनीय भूमिका रही।