इंदौर। इंदौर में नगर निगम की कार्रवाई के दौरान सीएसपी कई लोगों को चांटा मारते हुए दिखाई दिए तो एसडीएम लात मारते हुए कैमरे में कैद हुए। अब इस पूरे मामले को लेकर पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं।
दरअसल, इंदौर में रिमोल की कार्रवाई की जा रही थी। इस दौरान प्रभारी सीएसपी जयंत राठौर ने यहां विरोध करने पहुंचे दुकानदार को थप्पड़ जड़ दिए। राठौर ने थप्पड़ों की बौछार की तो एसडीएम ने तो विरोध करने वालों की लातों से पिटाई कर डाली। पुलिस अधिकारी द्वारा की गई मारपीट की भनक आईजी इंदौर हरिनारायण चारी मिश्रा को लगी तो उन्होंने जल्द ही पुलिस अधिकारियों की काउंसलिंग कर मनोवृत्ति बदलने का दावा किया।
आईजी मिश्रा के मुताबिक अक्सर इस तरह की कार्रवाई में लोग विरोध कर पुलिस अधिकारियों को उत्तेजित करते है। ऐसे में अधिक धैर्य रखने की आवश्यकता होती है। लिहाजा, आगे से काउंसलिंग के जरिए यह हिदायत दी जाएगी कि वह यह ख्याल रखें कि ऐसी जगहों पर मारपीट न हो।