जबलपुर के चरगवां क्षेत्र में हुई 50 लाख रुपए की लूट की घटना के मामले में पुलिस ने जांच के बाद तीन लोगों को आरोपी बनाया था। पुलिस ने जिन लोगों को आरोपी बनाया है, उनमें से एक बोलेरो चालक, उसका भाई और दोस्त के नाम शामिल हैं। इस लूट के दो आरोपी बोलेरो चालक और उसका भाई रितेश राय पुलिस की पकड़ से फरार था। इस बीच इनमें से एक आरोप ने नरसिंहपुर थाना क्षेत्र में आत्महत्या कर ली। आरोपित ने घर के पास ही ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। इधर, पुलिस मामले में 50 लाख रुपए के लेनदेन की भी जांच कर रही है। 

दरअसल, 6 मार्च को आरव्हीआर कंस्ट्रक्शन कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव एचआर अभिषेक आनंद ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि जब वह सुबह कंपनी से पैसे ले कर आ रहा था, तब उनके साथ चरगवां थाना क्षेत्र में लूट की वारदात अंजाम दी गई। इस दौरान उससे 50 लाख रुपए लूट लिए गए।

आरव्हीआर कंस्ट्रक्शन कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव एचआर अभिषेक आनंद करीब नौ बजे कंपनी के जबलपुर खंडेलवाल मार्ट से लेबरों की पेमेंट लेने गया था। वह प्राइवेट गाड़ी बोलेरो, क्रमांक एमपी 20 जेड एच 5160 में ड्राइवर दिलीप राय के साथ गया था। दोपहर करीब 12 बजे मालवीय चौक स्थित खंडेलवाल मार्ट से 50 लाख रुपए पैसा ब्लू कलर के बैग में लेकर आए। रास्ते में दो लोग बाइक पर आए और दिलीप के साथ मिलकर पैसे लूट लिए।

मामले की प्रथम दृष्टया जांच से यही पता चल रहा है कि बोलेरो चालक का भाई रितेश राय की ट्रेन से टकराने की वजह से मौत हुई। परिजनों ने मृतक की शिनाख्त जबलपुर में हुई लूट में आरोपी बने रितेश राय के रूप में की है। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया।