जबलपुर. एमपी के जबलपुर के प्रापर्टी डीलर संजीव कुमार चौबे की लाश सतना में मनौरा के जंगल में मिलने से सनसनी फैल गई. लाश मिलने की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जिन्होने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया. मृतक के जेब से मिले कागजात व मोबाइल फोन के आधार पर शिनाख्त हुई है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनौरा के जंगल थाना अमदरा जिला सतना में आज कुछ लोगों ने पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकती लाश देखी. लाश मिलने की खबर अन्य लोगों को लगी तो वे भी पहुंच गए. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि लाश पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूल रही है. जिसे लोगों की मदद से नीचे उतरवाकर जांच की तो जेब से मोटर साइकल की चाबी, मोबाइल फोन व कुछ कागजात मिले.

जिसके आधार पर मृतक की शिनाख्त संजीव कुमार पिता मथुरा प्रसाद चौबे निवासी करमेता माढ़ोताल के रुप में हुई. इसके बाद पुलिस ने जब मृतक के बारे में और जानकारी हासिल की तो पता चला कि संजीव कुमार प्रापर्टी डीलर है, जो 6 अप्रेल को कार के सिलसिले में घर से निकले. इसके बाद लौटकर नहीं आए हैं, जिससे परिजन भी चितिंत रहे, उन्होने अपने स्तर पर तलाश भी की थी लेकिन संजीव कुमार का कहीं पता नहीं चल सका. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.