मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से सकल जैन समाज के प्रतिनिधि-मंडल ने भेंट की। प्रतिनिधि-मंडल ने झारखंड स्थित जैन तीर्थ सम्मेद शिखर जी के संबंध में जैन समाज की भावनाओं से अवगत कराया और इस संबंध में पत्र भी सौंपा। प्रतिनिधि-मंडल में विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, पूर्व मंत्री श्री जयंत मलैया, श्री पारस जैन और श्री सुरेंद्र पटवा, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, जस्टिस एन.के. जैन, जस्टिस अभय गोहिल, भोपाल जैन समाज के अध्यक्ष श्री मनोज जैन बंगा सहित अन्य प्रतिनिधि शामिल थे।