नई दिल्‍ली । भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा एक पावर कपल हैं। दोनों अक्सर इंस्टाग्राम रील्स में साथ दिखते हैं। धनश्री ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं। हाल ही में उनकी एक फोटो आई जिसमें वह कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर के साथ नजर आईं। उनकी यह फोटो वायरल हुई थी। यूजर्स ने इसे गलत तरीके से लिया और उन्हें ट्रोल करने लगे। धनश्री ने अब एक वीडियो शेयर किया और ट्रोलिंग पर बात की।

ट्रोलिंग पर बोलीं धनश्री

धनश्री ने बताया कि इन सबसे उन पर फर्क पड़ता है। उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी जिंदगी में कभी भी ट्रोल या मीम्स से प्रभावित नहीं हुई हूं क्योंकि जब तक यह हाल में ट्रोलिंग नहीं हुआ था तब तक इसे नजरअंदाज करती थी या फिर जोर से हंसती। निश्चित रूप से मुझमें काफी मैच्योरिटी थी। इस बार मुझ पर प्रभाव पड़ने का कारण यह है कि इससे मेरे परिवार और करीबी लोगों पर असर पड़ा है।

आप सभी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी बात कहने की आजादी है इसलिए आप हमारी और हमारे परिवारों की भावनाओं को भूल जाते हैं या उन्हें नजरअंदाज कर देते हैं। इसके चलते मैंने सोशल मीडिया से दूर रहने का फैसला लिया और भरोसा करें यह बहुत शांतिपूर्ण था।’

लोगों को संवेदनशील बनने की दी सलाह

धनश्री ने आगे कहा, ‘इससे मुझे यह भी एहसास हुआ कि अगर हम इस माध्यम को इतना निगेटिव बना देंगे तो हम नफरत को फैला रहे हैं। सोशल मीडिया मेरे काम का एक बड़ा हिस्सा है और मैं ऐसा नहीं कर सकती। यही कारण है कि मैंने आज हिम्मत जुटाई और अपना पक्ष रखने के लिए इंस्टाग्राम पर आई हूं। आप लोगों से अनुरोध है कि थोड़ा और संवेदनशील बनें।

अपने टैलेंट और स्किल पर ध्यान केंद्रित करें क्योंकि आखिर में हम सभी यहां आप लोगों के मनोरंजन के लिए हैं। बस यह मत भूलो कि मैं भी एक महिला हूं, बिल्कुल आपकी मां की तरह, आपकी बहन, आपकी दोस्त, आपकी पत्नी की तरह। यह उचित नहीं है। दोस्तों, आप जानते हैं मैं एक फाइटर के रूप में जानी जाती हूं और मैं कभी हार नहीं मानती हूं।’