विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र-छात्राओं को नगद राशि से किया गया पुरस्कृत
पूर्व कमिश्नर राजीव शर्मा ने छात्रों को दिए उत्कृष्ट भाषण के टिप्स
भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड में प्रणाम मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित तीन दिवसीय चंबल युवा उत्सव का आज समापन समारोह संपन्न किया गया। आयोजन के तृतीय दिवस सर्वप्रथम तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता संपन्न हुई, जिसमें युवाओं को पर्ची खोलकर कुंभ, ट्रंप, बजट, परीक्षा, रिमोट, चीन, जलेबी, भंडारा, चंबल, वनखण्डेश्वर, भिण्ड-ग्वालियर मार्ग, पंचकल्याण, भिण्ड जिले का अटेर किला, गौरी सरोवर, घड़ियाल आदि विषय तत्काल दिए गए जिन पर उन्होंने भाषणों की प्रस्तुति की।

तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में पक्ष में प्रथम संजय दत्त शर्मा, द्वितीय श्रांजल यादव तथा वेदिका शर्मा एवं तृतीय अविनाश गौतम, कौशल कटारे तथा आयुषी बोहरे रहे। वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम श्रांजल यादव द्वितीय कु. देवांशी सिंह तथा तृतीय कुमारी आकृति शर्मा और आयुष यादव रहे, वहीं विपक्ष में प्रथम कृतिका शर्मा, द्वितीय सौम्या शर्मा एवं तृतीय अभिषेक बोहरे रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम संतोषी चौहान एवं नितेश सिंह, द्वितीय महक एवं स्नेहा खरे तृतीय समीक्षा रायपुरिया हर्षा खरे एवं अंजलि राठौर रहे। राघव सैनी एवं अमन शर्मा को स्केचिंग में विशिष्ट पुरस्कार प्रदान किया गया।
प्रश्न मंच में प्रथम सौरभ समाधिया द्वितीय आशा शर्मा एवं तृतीय आयुषी बोहरे रहे। तथा स्वरचित काव्य प्रतियोगिता में प्रथम संजय दत्त शर्मा द्वितीय देवांशी सिंह एवं तृतीय विकास राजावत रहे।
सभी प्रतियोगिता में प्रथम 11 सौ रुपए द्वितीय 800 एवं तृतीय को 500 रुपए की राशि प्रदान की गई।
पूर्व कमिश्नर एवं सचिव मध्य प्रदेश शासन राजीव शर्मा छात्रों को अच्छे भाषण की लिए टिप्स देते हुए कहा की छात्रों को लगातार अपने ज्ञान अर्जन के लिए एवं तथ्यों से अपडेट रहने के लिए बीबीसी लंदन एवं अन्य श्रेष्ठ समाचार एजेंसियों के समाचार नियमित रूप से सुनना चाहिए। अपने उच्चारण को श्रेष्ठ बनाना चाहिए तथा अपने भाषण में हास्य व्यंग करुणा सहित सभी रसों को सम्मिलित करना चाहिए इससे भाषण प्रभावित होता है एवं तथ्यों को स्पष्ट रूप से प्रस्तुत करना चाहिए।
प्रणाम मध्य प्रदेश के युवा उत्सव समारोह में वरिष्ठ पत्रकार मिजाजीलाल जैन, तथा अनिल शर्मा, शिक्षाविद सुश्री रमन मित्तल, वरिष्ठ एडवोकेट रामेश्वर दयाल उपाध्याय, गौ सेवा के क्षेत्र में श्री विपिन चतुर्वेदी, रोटी बैंक से श्री बबलू सिंधी, व्यापारी समाज से श्री ओमप्रकाशअग्रवाल बाबूजी, चिकित्सा समुदाय से डॉक्टर डीके शर्मा, के साथ-साथ इंसानियत ग्रुप के शिल्पा, समीक्षा, शिवानी, नेहा, अनुष्का, शाइन, आयुषी, भूमि, ज्योति, कोमल, प्रिया, अक्षय, अंशु, अंकित, छोटू, मोहित, अभिनव, अनुज, वसीम, वरुण, अंकित, कृष्णकांत, सनी, राकेश, यीशु, आकाश, शिवम, इंसानियत को शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रणाम मध्य प्रदेश के जिला संयोजक डॉ. मनोज जैन ने किया तथा आभार व्यक्त बाबा जनक राम ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवचरण उपाध्याय ने किया।