एक्टर वरुण सूद की एक्स गलफ्रेंड और बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 की विनर रहीं दिव्या अग्रवाल ने अपने बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर के साथ सगाई कर ली है। बर्थडे के मौके पर दिव्या के बॉयफ्रेंड अपूर्व पड़गांवकर ने उन्हें प्रपोज करते हुए रिंग पहनाई, कपल की खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर बेहद सुर्खियों में हैं। रिलेशनशिप की अनाउंसमेंट के बाद दिव्या के फैंस उन्हें नई लाइफ के लिए बधाइयां दे रहे हैं, वहीं कई लोगों को उनके एक्स बॉयफ्रेंड वरुण सूद याद आ रहे हैं।

बता दें कि वरुण सूद से ब्रेकअप के 9 महीने बाद दिव्या ने अपने नए रिलेशनशिप पर मोहर लगाई है। दिव्या ने बिजनेसमैन अपूर्व के साथ अपने बर्थडे की फोटोज शेयर की।

फोटोज साझा करते हुए दिव्या ने कैप्शन में लिखा- ‘क्या मैं अपनी मुस्कुराहट रोक पाऊंगी? अंदाजा नहीं है जिंदगी में और भी चमक आ गई है और जिंदगी के इस सफर को तय करने के लिए मुझे एक सही इंसान मिल गया है। हमेशा के लिए एक वादा, इस खास दिन के साथ मैं कभी अब अकेले नहीं चलूंगी।’