ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा जिले में ‘‘नशा मुक्ति अभियान’’ चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत ग्वालियर पुलिस द्वारा जिले के सार्वजनिक स्थानों, स्कूल कॉलेज तथा शैक्षणिक संस्थानों पर जाकर आमजन एवं छात्र-छात्राओं को नशे की लत से दूर रहने के लिये जागरूक किया जा रहा है। इसी अभियान के तहत अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) राजेश डण्डोतिया द्वारा आज पिंटो पार्क स्थित ‘‘स्वामी विवेकनन्द एकेडमी’’ में पहुंचकर वहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर बाल दिवस मनाया गया और नशे के दुष्प्रभावों एवं यातायात नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक भी किया गया। 
आज बाल दिवस के अवसर पर अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि उन्हें सही शिक्षा और स्वास्थ मिले। कार्यक्रम के दौरान स्कूल स्टाॅफ के साथ लगभग 300 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस अवसर पर अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) द्वारा ‘‘स्वामी विवेकनन्द एकेडमी’’ में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को ग्वालियर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे यातायात जागरूकता अभियान एवं ‘‘नशा मुक्ति अभियान’’ की जानकारी दी गई। स्कूल में छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के अवगत कराया गया।उन्होने कहा कि आपको स्वयं नशे से दूर रहना चाहिये, साथ ही अपने आसपास के लोगों व परिजनों को भी इसके लिये जागरूक करना चाहिये। इस अवसर पर उन्होने समस्त छात्र-छात्राओं तथा स्कूल स्टाॅफ को भी नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलवाई गई। इस दौरान उन्हांेने उपस्थित स्कूल स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय हमें यातायात नियमों का पालन करना चाहिये और दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल आवश्यक रूप से करना चाहिये। इसके साथ ही चार पहिया वाहन चालकों को सदैव सीट बेल्ट लगाकर ड्रायविंग करना चाहिये, जिससे आप दुर्घटना के समय गंभीर चोटों से बच सकते हो। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अभिभावकों को अपने नावालिग बच्चों को किसी भी प्रकार का वाहन चलाने के लिये नही देना चाहिए, क्योंकि यह गैर कानूनी है। उपस्थित बच्चों को उन्होने रोड पर पैदल चलते समय यातायात के नियमों का पालन करने के संबंध में समझाया।इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ स्कूल का स्टॉफ भी उपस्थित रहा।