इंदौर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 में इन दिनों चुनाव प्रचार तेज गति से जारी है। इस सीट पर कांग्रेस के मौजूदा विधायक संजय शुक्ला और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बीच कड़ा मुकाबला देखने में आ रहा है। अपनी सीट के अलावा कैलाश विजयवर्गी मालवा-निमाड़ की कई अन्य सीटों पर भी सक्रिय है। वे दिन में अन्य सीटों पर चुनाव प्रचार करते हैं तो वहीं अपने विधानसभा क्षेत्र में देर रात तक उनका प्रचार जारी रहता है। बीती रात कैलाश विजयवर्गी का स्वागत कई जगहों पर किया गया। जहां उन्हें एक क्विंटल काजू से तोला भी गया। दलिया पट्टी में राजेश अग्रवाल के निवास पर कैलाश विजयवर्गी को कार्यकर्ता और उनके समर्थकों ने एक क्विंटल काजू से तोला।