अयोध्या में तैयार हुए भव्य मंदिर में भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। इस शुभ अवसर पर मध्य प्रदेश के ओरछा रामराजा मंदिर में खास कार्यक्रम किए गए। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक साथ पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री ने ओरछा में भगवान राम की पूजा अर्चना के साथ अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाइव देखा। इसके बाद सीएम डॉ. मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भंडारे में बैठकर खाना भी खाया।