ग्वालियर। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ग्वालियर ने आज नगर निगम ग्वालियर के पार्क विभाग की सब इंजीनियर वर्षा तिवारी को 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये पकड़ा है। यह रिश्वत वर्षा तिवारी नगर निगम मुख्यालय के बाहर ही पार्क का ठेका लेने वाले अतुल सिंह यादव से पहला बिल रूपये 6.70 लाख का पास करने के एवज में ले रही थी। पांच हजार रूपये शिकायतकर्ता यादव उसे कल ही दे चुके थे।जानकारी के मुताबिक नगर निगम के पांच पार्कों के रखरखाव का ठेका सुरेश सिंह यादव और अतुल सिंह यादव ने दो वर्ष के लिये 1 करोड़ 67 लाख रूपये में लिया हैं। जिसका प्रतिमाह रखरखाव बिल ठेकेदार को भुगतान होना था। इस माह भुगतान के लिये आया बिल 6 लाख 70 हजार रूपये का था। जिसके भुगतान के लिये वर्षा तिवारी 10 प्रतिशत राशि की मांग थी, जिसे देने में ठेकेदार ने असमर्थता व्यक्त की जिस पर इंजीनियर वर्षा ने यह राशि घटाकर 8 प्रतिशत उसके बाद उनका काम देखकर 3 प्रतिशत कर दी थी। ईओडब्ल्यू एसपी बिटटू सहगल ने बताया कि पार्क ठेकेदार यादव कल 5 हजार रूपये दे चुका था, आज जैसे ही उसने नगर निगम मुख्यालया के बाहर 15 हजार दिये तो पहले से ही तैयार बैठी ईओडब्ल्यू की टीम ने वर्षा तिवारी को रंगे हाथों दबोच लिया। ईओडब्ल्यू की टीम ने निरीक्षक नीतू गुर्जर, उप निरीक्षक भीष्म तिवारी, योगेन्द्र दुबे, नम्रता भदौरिया शामिल थे। एसपी सहगल ने बताया कि सब इंजीनियर ने प्रतिमाह बिल पास करने के एवज में 20 हजार की राशि तय की थी, जो 24 माह में 4 लाख 80 हजार होती। यह बीस हजार पहले माह के बिल के एवज में ले रही थी। सहगल ने बताया कि निगम सब इंजीनियर के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।