ग्वालियर। ग्वालियर EOW की टीम ने आज मुरैना से एक रोजगार सहायक को 7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। मजेदार बात यह है कि ये रोजगार सहायक नाई की दुकान पर रिश्वत ले रहा था। तभी EOW की टीम ने इसे धर लिया। लोकायुक्त पुलिस कार्रवाई कर रही है.EOW

 पुलिस अधीक्षक बिटटू सहगल के मुताबिक फरियादी उपसरपंच खेरली पंचायत तहसील जौरा मुरैना देवेश शर्मा ने रोजगार सहायक खेरली दुर्गेश शर्मा से दो नेपड पीटस के 40 हजार के पैमेंट के लिए संपर्क किया था। इसके बदले में रोजगार सहायक दुर्गेश शर्मा ने उपसरपंच से 11 हजार रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत के सात हजार रूपये लेने के लिये आज सुबह रोजगार सहायक ने कैलारस मुरैना में एक नाई की दुकान पर देवेश को बुलाया था, जहां रोजगार सहायक बाल कटवाने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान रिश्वत की रकम 7 हजार लेते हुये EOW पुलिस ने उसे धर लिया। हाथ धुलाने पर रोजगार सहायक दुर्गेश शर्मा के हाथों का रंग भी बदल लिया।EOW पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई कर उसे हिरासत में ले लिया है। खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।