जबलपुर। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने आज सोमवार सुबह-सुबह कुंडम में सहायक प्रबंधक के घर में रेड करते हुए आय से अधिक संपत्ति जप्त की।आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को प्राप्त शिकायत की जाँच निरीक्षक श्री मोमेन्द्र मर्सकोले से कराई गई । जाँच में आये साक्ष्यों के आधार पर पाया गया कि आरोपी श्री पन्घ्ना लाल उडके, सहायक प्रबंधक, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति, इमलई द्वारा वैधानिक स्त्रोतों से प्राप्त आय से लगभग 248 प्रतिशत अधिक व्यय एवं संपत्ति अर्जित की गई है । प्रथम दृष्टया आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के साक्ष्य पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक-77 -22 धारा 43(घ्)बी, 43(2) भ्रनिअ. 4988 संशोधित अधिनियम, 2048 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की विवेचना उपुअ. ए.व्ही.सिंह द्वारा की जा रही है । प्रकरण की विवेचना में आरोपी द्वारा अर्जित संपत्ति एवं निवेश आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु विधिवत्घ् मान. न्यायालय से सर्च वारंट प्राप्त कर आज दिनांक 8,-8,-2022 के प्रातरू आरोपी के तहसील कुंडम स्थित निवास ग्राम जमगांव एवं कार्यालय आदिम जाति, सेवा सहकारी समिति, इमलई में सर्च कार्यवाही जारी है ।

सहायक प्रबंधक के यहां ये मिला
-ग्राम जमगांव में 02 मकान एरिया लगभग 4000 वगZफुट,
-ग्राम इमलई में 3.55 हे0 कृषि भूमि,
-ग्राम जमगांव में 4.67 हे0 कृषि भूमि,
-ग्राम डोली में 05 एकड़ कृषि भूमि,
-ग्राम जमगांव में 4.38 हे0 कृषि भूमि,
– 04 ट्रैक्टर,
– 04 श्रेसर 35 एच.पी.,
– 05 मोटर साइकिल