इंदौर में पिता अपनी 13 साल की बच्ची को हवस का शिकार बना रहा था। घर में अकेला पाकर उसने बच्ची से कई बार रेप किया। सोमवार को भी जब बच्ची स्कूल से लौटी तो मां घर में नहीं थी। पिता काम पर नहीं गया था। उसने बच्ची से रेप किया। इसी दौरान मां का घर आना हुआ। मां को देख बच्ची रोने लगी, हिम्मत कर उसने मां को पूरी बात बताई। इसके बाद मां-बेटी ने लसूड़िया थाने जाकर आरोपी पिता की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

झाड़ू पोछा करती है नाबालिग की मां

बच्ची की मां ने बताया कि, मैं घरों में काम करने जाती हूं। सभी घरों में झाड़ू-पोछा करने के बाद सोमवार को घर लौटी। बेटी मुझे देखकर रोने लगी। मैंने उसे भरोसे में लेकर कई बार पूछा। डरी हुई बेटी फफक पड़ी और पिता की हरकत के बारे में पूरा सच बता दिया। इसके बाद उसके लेकर पुलिस के पास आई।