भोपाल। मध्य प्रदेश के भोज मुक्त विश्वविद्यालय की बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा में राजनीति शास्त्र के प्रश्न-पत्र में पाकिस्तान के संविधान की विशेषता संबंधी सवाल पूछने पर बवाल मच गया है। ये परीक्षाएं ओपन बुक पद्घति से कराई जा रही हैं।
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इसके लिए देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए।
इस संबंध में भोज विश्वविद्यालय के कुलपति डा. जयंत सोनवलकर का कहना है कि पेपर सेट करने वाले की ओर से प्रश्नपत्र तैयार कर लिफाफा सीधे भेजा जाता है। विवि की ओर से प्रश्नपत्र का लिफाफा खोला नहीं जाता है। हालांकि, यह प्रश्न सिलेबस में नहीं है। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखेंगे और पेपर सेट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।