जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के भेड़ाघाट में कल गुरुवार को 30 वर्षीय महिला पटवारी ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

भेड़ाघाट थाना प्रभारी शफीक खान ने बताया कि जबलपुर जिला मुख्यालय से करीबन 21 किलोमीटर दूर भेड़ाघाट के चैकीताल इलाके में सृतिका पटेल अपने घर में पंखे से लटकी मिलीं। उन्होंने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
प्ुलिस ने बताया कि पड़ोसियों के दरवाजे पर बार-बार दस्तक दिए जाने पर भी जब महिला पटवारी ने कोई जवाब नहीं दिया तो उन्होंने मकान का दरवाजा तोड़ा और मलिा पटवारी के शव को फांसी के फंदे से लटका हुआ देखा। अधिकारी ने बताया कि पीड़िता घर में अकेली रहती थी। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।