मुरैना: दिमनी विधानसभा क्षेत्र में झड़पों के बाद भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. मुरैना के एसपी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि हम सभी लोगों के घरों में सर्चिंग कर रहे हैं. जो भी यहां अनावश्यक रूप से पाया जाता है, तो उस पर कार्रवाई होगी. वहीं मुरैना के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के मिरघान गांव में फिर विवाद हुआ. मतदान कर वापस जा रहे युवक को लाठी डंडों से पीटा गया. वहीं पथराव करके दो लोगों को घायल किया गया. घायल युवक ने मतदान करने से रोकने का आरोप लगाया.