भोपाल । एमपी विधानसभा चुनाव के लिए अभी तीन महीने का समय है। चुनाव से पहले ही बीजेपी ने गुरुवार को 39 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस भी अपनी तैयारियों को धार देने की कोशिश में लगी है। शुक्रवार को कांग्रेस ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बड़ा झटका दिया। ग्वालियर-चंबल छोड़ कांग्रेस ने अब मामला-निमाड़ में सिंधिया खेमे में सेंध लगाई है। कट्टर सिंधिया समर्थक माने जाने वाले समंदर पटेल ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली। समंदर पटेल के कांग्रेस में शामिल होने से बीजेपी को चुनावों में बड़ा झटका लग सकता है।
सिंधिया समर्थक समंदर पटेल को कमलनाथ ने भोपाल स्थिति कार्यालय में सदस्यता दिलाई। बताया जा रहा है कि समंदर पटेल करीब 1000 गाड़ियों का काफिला लेकर भोपाल पहुंचे थे। इस दौरान कमलनाथ के अलावा नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी भी मौजूद थे।
कौन हैं समंदर पटेल
समंदर पटेल इंदौर के रहने वाले हैं। लिम्बोदी ग्राम पंचायत से चार बार सरपंच रह चुके हैं। मालवा-निमांड़ में ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी माने जाते थे। समंदर पटेल नीमच जिले की जावद विधानसभा सीट से टिकट मांग रहे थे। 2018 में भी वो कांग्रेस से जावद विधानसभा सीट से टिकट मांग रहे थे लेकिन कांग्रेस ने उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया था। जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ा था।
समंदर पटेल के जावद से निर्दलीय चुनाव लड़ने से कांग्रेस को नुकसान हुआ था। कांग्रेस के राजकुमार अहीर चुनाव हार गए थे। जावद विधानसभा सीट से बीजेपी के दिग्गज नेता ओमप्रकाश सकलेचा चुनाव लड़ते हैं। सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद समंदर पटेल भी बीजेपी में शामिल हो गए थे। वो फिर से जावद सीट के लिए दावेदारी पेश कर रहे थे, लेकिन सूत्रों का कहना है कि बीजेपी ने जावद से उन्हें टिकट देने से माना कर दिया था जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ले ली।
बीजेपी की लिस्ट में भी लगा है सिंधिया को झटका
बता दें कि बीजेपी ने गुरुवार को अपनी पहली लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में सिंधिया समर्थक नेता रणवीर सिंह जाटव को टिकट नहीं दिया गया है। गोहद से टिकट की दावेदारी कर रहे जाटव की जगह बीजेपी ने लाल सिंह आर्य को टिकट दिया है।