श्योपुर।   प्रदेश के श्योपुर में बीजेपी एमएलए के बेटों की गुंडागर्दी की घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, आरोप है कि अवैध कटाई और खनन रोकने से नाराज विधायक पुत्रों ने जिले की पिपरानी वन चौकी में घुसकर वनकर्मियों से जमकर मारपीट की, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि मारपीट के बाद मामला दर्ज करवाने वनकर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ लोग वन कर्मचारियों को बुरी तरह पीट रहे हैं, इस दौरान कर्मचारियों के कपड़े भी फट जाते हैं और उनसे गाली-गलौज भी की जाती है।

विधायक के बेटों की दबंगई के शिकार वनकर्मियों ने कराहल थाने पहुंचकर लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई थी लेकिन उसके बावजूद पुलिस को मामला दर्ज करने में काफी समय लग गया, मामला विधायक से जुड़े होने के कारण पुलिस जांच के बाद ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, हालांकि वायरल वीडियो में विधायक पुत्रों के द्वारा की जा रही मारपीट साफ नजर आ रही थी। घटना 21 अप्रैल की बताई जा रही है जो सोशलमीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद सामने आई,  इस वीडियो को पिपरानी वन चौकी के पास मोबाइल कैमरे से रिकॉर्ड किया गया है.।

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ लोग वन कर्मचारियों को बुरी तरह पीट रहे हैं। इस दौरान कर्मचारियों के कपड़े भी फट जाते हैं और उनसे गाली-गलौज भी की जाती है।

वायरल वीडियो में विजयपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी के बेटे धनराज और दीनदयाल आदिवासी मारपीट करते हुए साफ नजर आ रहे हैं, पीड़ित वनकर्मियों का कहना है कि  वन क्षेत्र से अवैध खनन और कटाई रोकने से नाराज होकर विधायक के बेटों ने वन कर्मचारियों पर अपना रौब झाड़ते हुए उन्हें लात-घूंसों से बुरी तरह पीट दिया, बीजेपी विधायक के बेटों की गुंडागर्दी के शिकार बने वन कर्मचारी ऋषभ शर्मा, रामराज सिंह और हसन खान ने कराहल थाने पहुंचकर रात में ही अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस को इस मामलें में एफ आई आर दर्ज करने में पूरा एक दिन लग गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 323,294, 506 के तहत मामला दर्ज किया है।