इंदौर। बाणगंगा क्षेत्र में 3 साल पूर्व हुए दोहरे हत्याकांड में शामिल रहे एक बदमाश और उसके तीन साथियों को हीरानगर पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 60 लीटर शराब जब्त की। आरोपी ने जेल से छूटने के बाद एक बड़ी गैंग बना ली थी और शराब की तस्करी कर रहा था।
कल पुलिस (Police) ने चैकिंग (Checking) के दौरान सुखलिया क्षेत्र से एक्टिवा पर 60 लीटर शराब ले जाते डबल मर्डर के आरोपी मंगेश पिता श्रीकांत अकोलकर निवासी सुखलिया को गिरफ्तार किया। आरोपी चार महीने पूर्व ही जेल से जमानत पर बाहर आया है। उसने एक बड़ी गैंग तैयार कर ली थी। इसके माध्यम से आपराधिक घटनाओं का अंजाम दे रहा था। मंगेश के पकड़े जाने के बाद उसके कुछ साथी क्षेत्र में लोगों को धमका रहे थे कि किसने मुखबिरी की। लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने मंगेश के तीन साथी आयुष पिता सज्जन, ऋतिक पिता माणिक राव तथा अमन पिता रामस्वरूप निवासी तीनों सुखलिया को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक एक्टिवा भी बरामद की। पुलिस का कहना है कि बदमाश क्षेत्र में लोगों को धमकाते और अवैध वसूली कर रहे थे। उनसे पुरानी घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है।