भोपाल। विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर एक बड़ा दावा किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक खबर जमकर वायरल हो रही है जिसमे दावा किया जा रहा है कि, कमलनाथ ने 2023 का चुनाव लड़ने से मना कर दिया है।

भाजपा नेता नरेंद्र सलूजा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर ये जानकारी दी है। दरअसल, नरेंद्र सलूजा ने लिखा कि, श्री नाथ की बड़ी घोषणा, “विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूँगा…” कारण भावी शब्द का विरोध या पाँच वर्ष पूर्ण हो रहे है।