महू। इंदौर जिले की महू तहसील में आने वाले ग्राम चोरल में आदिम जाति कल्याण विभाग के गर्ल्स हॉस्टल में वार्डन के खिलाफ छात्राओं की शिकायत पर मंगलवार को अधिकारियों की टीम जांच करने पहुंची। जांच में प्रारंभिक तौर पर वार्डन पर छात्रावास में अनैतिक कार्य के लिए जिम्मेदार माना है। इसके बाद देर रात वार्डन को सस्पेंड कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह को ग्राम चोरल के आदिमजाति कल्याण विभाग के छात्रावास की वार्डन शिल्पा गौड़ के खिलाफ शिकायत मिली थी। जिसमें बताया था कि वार्डन छात्रावास में बाहर के व्यक्ति को बुलाती है। साथ ही उसके साथ शराब पीकर अनैतिक कार्य करती हैं।

इस मामले में कलेक्टर ने तत्काल एसडीएम और विभागीय अधिकारियों को जांच के आदेश दिए। इसके तहत मंगलवार को एसडीएम चरणजीत सिंह हुड्डा, परियोजन अधिकारी मोहन सोनी, महिला अधिकारी व पटवारी को लेकर मौके पर जांच करने पहुंचे।

टीम ने गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं से बात की। साथ ही छात्रावास के आसपास के लोगों से भी बात कर बयान लिए। छात्राओं ने बताया कि लगभग रोज एक व्यक्ति आता है और वार्डन के साथ में रहता हैं। दोनों अनैतिक कार्य करते हैं। टीम ने आसपास के लोगों से बात की तो पता चला कि नारायण पटेल नाम का व्यक्ति हॉस्टल में आता था और घंटों रहता था। उसकी कार व ड्राइवर बाहर रहते थे। नारायण शराब भी लाता था और दोनों शराब भी पीते थे।