भोपाल। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में गडकरी ने मध्यप्रदेश के टोल नाकों आरटीओ चेक पोस्ट पर अवैध वसूली का दावा किया है। गडकरी ने नागपुर के बीजेपी नेता की शिकायत के हवाले से लिखा है कि मध्यप्रदेश के आरटीए चैक पोस्ट पर अंडर लोडेड गाड़ियों से भी अवैध वसूली की जा रही है।

इसकी शिकायत पहले भी मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) से की जा चुकी है। बावजूद व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से खुद इस मामले में दखल देकर जांच करने का निवेदन किया है। वहीं गडकरी की चिट्ठी पर कांग्रेस परिवहन प्रकोष्ठ ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है। परिहन प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सुशील सालुंके ने गडकरी की चिट्ठी पर कहा कि ये कोई नई बात नहीं है इसके पहले भी नाकों, चेक पोस्टों पर बेवजह की वसूली की शिकायत की जा चुकी है लेकिन सरकार पर कोई असर नहीं पड़ा है