विधानसभा में मंत्री का इनकार
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत में अहम भूमिका निभाने वाली पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना में 18 से 21 वर्ष की महिलाओं को शामिल करने का फिलहाल सरकार के पास कोई प्रस्ताव नहीं है।
विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी के सवाल पर मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि फिलहाल सरकार के पास 18 से 21 वर्ष की महिलाओं को लाड़ली बहन योजना में शामिल करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। गौरतलब है कि शिवराज सरकार ने योजना का दायरा बढ़ाते हुए इसमें 18 से 21 वर्ष की महिलाओं को शामिल करने का ऐलान किया था। साथ ही योजना के दूसरे चरण में लाखों महिलाओं ने फार्म भी भरे थे। बाद में पहले चरण में शामिल महिलाओं के नाम भी काट दिए गए।