शाजापुर। इन दिनों नदी, नालों से लाई जाने वाली रेत उत्खनन का अवैध कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले की पार्वती नदी में अवैध खनन रोकने पहुंचे सरकारी अमले की गाड़ियों में रेत माफियाओं ने तोड़फोड़ की है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा रहा है कि, सरकारी अमले के लोग भागते हुए नजर आ रहे है और वहां मौजूद लोग सरकारी अमले की गाड़ियों में तोड़फोड़ कर रहे है।