ग्वालियर। ग्वालियर से डबरा लौट रहे चार युवक सडक़ हादसे का शिकार हो गए। हादसा जौरासी घाटी पर वन चौकी के सामने हुआ। हादसा देख वहां से गुजर रहे लोग रुक गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी। जब तक कार सवार युवकों को निकाला जाता उसमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना रात लगभग 12 बजे की है।

टीआइ अनिल सिंह भदौरिया ने बताया शाम को डबरा में रहने वाले युवकों की टोली किसी पार्टी के लिए ग्वालियर आई थी। देर रात वे वापस लौट रहे थे। इनमें एक ग्रुप थोड़ा आगे चल रहा था। दूसरी टोली कार एमपी 07 सीएफ 5680 में थी। जौरासी घाटी पर वन चौकी के सामने पहुंचकर कार अनियंत्रित हो गई, उसमें डबरा की गुप्ता कॉलोनी में रहने वाला शिवम 28 पुत्र राजेन्द्र शर्मा, नवजोत सिंह 27 पुत्र धर्मसिंह ठाकुर बाबा रोड, कार्तिक 30 पुत्र देवकीनंद सहित शिवम खंगार 30 निवासी मेनरोड बैठे थे। उनकी कार सडक़ छोडक़र स्पीड में झाडिय़ों में घुसती चली गई। कार चालक जब तक बे्रक लगा पता कार करीब 20 मीटर अंदर जाकर बड़े पेड़ से जा टकराई। उसमें बैठे चारों दोस्त कार के अंदर फंस गए।
लौट कर आए साथी तलाशा
पुलिस ने बताया कि कार सवार युवकों के दोस्तों का दूसरा ग्रुप तब तक जौरासी हनुमान मंदिर तक पहुंच गया था। साथी जब नहीं आए तो वे ढूंढने के लिए निकले, तब तक दूसरे राहगीर भी हादसा देखकर रुक गए थे। पुलिस मौके पर पहुंची तो चारों बुरी तरह चकनाचूर कार में फंसे थे। उन्हें किसी तरह बाहर खींचा। इनमें तीन की सांस थम चुकी थीं। शिवम खंगार की सांस चल रही थीं, उसे इलाज के लिए खेड़ापति रोड स्थित निजी अस्पताल में भेजा। वहां पहुंचकर इलाज की शुरूआत होते ही उसने भी दम तोड़ दिया।