ग्वालियर| केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि ग्वालियर का ऐतिहासिक महाराज बाड़ा विश्व पटल पर भी अपनी अलग पहचान रखता है। यहाँ पर स्थापित अलग-अलग महत्व की इमारतें और स्मार्ट सिटी द्वारा की गई फसाड लाईट महाराज बाड़े की खूबसूरती में चार चाँद लगा रही है। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने सोमवार को वार्ड क्र.-50 में निकाली गई विकास यात्रा के समापन अवसर पर यह बात कही। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश भर में निकाली जा रही विकास यात्राओं की कड़ी में वार्ड-50 की विकास यात्रा विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करने के उपरांत महाराज बाड़े पर एकत्र हुई। समापन अवसर पर शासन की कल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया। इसके साथ ही स्वच्छता के कार्य में लगे स्वच्छता दूतों का भी सम्मान किया गया। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के माध्यम से ग्वालियर विकास के कई प्रोजेक्ट धरातल पर चल रहे हैं। इन प्रोजेक्टों के पूरे होने से ग्वालियर भी विकास की दौड़ में आगे निकलकर न केवल प्रदेश में बल्कि देश में भी अपना अलग स्थान बनायेगा। विकास यात्रा के समापन अवसर पर नगर निगम सभापति मनोज तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, क्षेत्रीय पार्षद अनिल सांखला सहित विभिन्न वार्डों के पार्षदगण, जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे। वार्ड क्र.-50 की विकास यात्रा सोमवार को रायसिंग का बाग से प्रारंभ होकर रथ खाना चितैराओली, लड्डु वाली गली, दर्जी ओली, लाला का बाजार, माधौगंज होते हुए महाराज बाड़ा पहुँची। यात्रा के दौरान रथ खाना स्कूल, चितैराओली, आंगनबाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया।