ग्वालियर। ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस और मुरार एवं गोला का मंदिर थाना पुलिस ने गत १२ जुलाई को सुबह सुबह हुई लूट की घटना के दो आरोपियों को पकड कर उनकी निशानदेही पर सोने की चैन और घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक को भी बरामद कर लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने पत्रकारों को बताया कि विगत १२ जुलाई को हुई लूट की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया। वहीं क्राइम ब्रांच को थाना पुलिस के साथ लगाया। क्राइम ब्रांच ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम बनाकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी फुटेज में मुखबिर द्वारा बताई हुलिया के दो युवक एक सफेद रंग की बाइक पर आते हुये बडागांव पुल के पास दिखे। जिस पर सवार दो व्यक्तियों ने पुलिस टीम को देख कर मोटर सायकिल सहित भागने का प्रयास किया। जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि उन्होने दिनांक 12 जुलाई को थाना मुरार क्षेत्रांर्तगत 06 नंबर चौराहे के पास एक व्यक्ति से सोने की चैन लूट की थी, इसके साथ ही उन्होने थाना गोला का मंदिर क्षेत्र स्थित इंद्रमणी नगर रोड़ पर एक व्यक्ति से 45 हजार रूपये कीमत की सोने की चैन लूटी थी। पुलिस टीम द्वारा लूटी चैनों की जानकारी लेने पर एक चैन जुए में हारना और एक घर पर रखी होना स्वीकार किया। पुलिस ने निशानदेही पर चैन और अपाचे बाइक को बरामद कर लिया। पुलिस को इन आरोपियों से और लूट की घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक डॉ. संतोष यादव, थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक शैलेन्द्र भार्गव, क्राईम ब्रांच टीम से उप निरीक्षक राहुल अहिरवार, मनोज परमार, रजनी रघुवंशी, सहायक उप निरीक्षक राजीव सोलंकी, महिला प्रधान आरक्षक अर्चना कंसाना, प्रधान आरक्षक मनीष चौहान, आरक्षक प्रमोद शर्मा, प्रदीप यादव, रूपेश शर्मा, आशीष शर्मा, गौरव आर्य, अरूण पवैया, राघवेन्द्र तोमर, मनोज भारद्वाज, संतोष वर्मा, अशीष शर्मा, हेमंत चौहान, जैनेन्द्र गुर्जर, कपिल पाठक, थाना गोला का मंदिर से आरक्षक भानु सिकरवार, सतेन्द्र राजावत, ’थाना मुरार की टीम से.उप निरीक्षक के0के0 पाराशर, आरक्षक पंकज तोमर, नीरज यादव, दिनेश राजावत, योगेन्द्र सिकरवार, योगेन्द्र गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।