ग्वालियर | केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि ग्वालियर में विकास की बड़ी परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने पर ग्वालियर के नागरिकों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कुई सुविधायें उपलब्ध होने लगेंगीं। आधुनिक एयरपोर्ट, एलीवेटेड रोड़, आधुनिक रेलवे स्टेशन, एक हजार बिस्तर का अस्पताल जैसी कई परियोजनायें कुछ ही दिनों में पूर्ण होंगी। ग्वालियर का नाम भी देश के बड़े शहरों में शामिल होगा। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने बुधवार को ग्वालियर के वार्ड-46 के टापू मोहल्ला में विकास यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर के नागरिकों को पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए चंबल से ग्वालियर पानी लाने का कार्य भी किया जायेगा। ग्वालियर के नागरिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये उद्योगों की स्थापना के भी प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही निजी क्षेत्र का कोई बड़ा अस्पताल भी ग्वालियर में स्थापित हो, इसके लिये भी प्रयास हो रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश भर में विकास की अनेक परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही आम जनों की समस्याओं के निराकरण और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को उनके घर पर ही उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विकास यात्राओं का आयोजन भी किया जा रहा है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की कि विकास यात्रा के दौरान क्षेत्र में जाएँ और आम जनों से संवाद करें। इसके साथ ही उनकी समस्याओं का निराकरण भी मौके पर हो। यात्रा के दौरान शासकीय अमला भी क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों के साथ जाए, ताकि शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ आम जनों को उपलब्ध हो सके। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के सहयोग से ग्वालियर विकास के लिये कई बड़ी परियोजनाओं को न केवल मंजूरी प्राप्त हुई है बल्कि उन पर काम भी प्रारंभ हो गया है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में 1100 करोड़ रूपए की लागत की एलीवेटेड रोड़, 500 करोड़ रूपए का एयरपोर्ट, 500 करोड़ रूपए की लागत से रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार एवं एक हजार बिस्तर का अस्पताल जैसी अनेक परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने पर ग्वालियर की तस्वीर व तकदीर बदली-बदली नजर आयेगी। भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी ने कहा कि विकास यात्रा के तहत सभी जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी आम जनों के बीच पहुँचकर शासन की कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ आम जनों को उपलब्ध करा रहे हैं। इसके साथ ही विकास कार्यों को प्रारंभ करने का कार्य भी किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश भर में विकास के कार्य किए जा रहे हैं। इसके साथ ही आम जनों के कल्याण के लिये भी अनेक योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। समारोह में  नगर निगम सभापति मनोज तोमर, पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल सहित नगर निगम के पार्षदगण और बड़ी संख्या में रहवासी उपस्थित थे। 

सिंधिया ने किया आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आदि ग्रंथ के रचियता महर्षि बाल्मीकि के मंदिर पहुँचकर दर्शन किए। इसके पश्चात उद्यान में स्थापित आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से चर्चा भी की। आंगनबाड़ी केन्द्र में अध्यापक का कार्य करा रहे शिक्षकों से भी उन्होंने विस्तार से चर्चा की। 

स्वच्छता दूतों का सम्मान केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विकास यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता के कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छता दूतों का भी माला पहनाकर सम्मान किया। इसके साथ ही उन्हें अच्छे कार्य के प्रमाण-पत्र भी वितरित किए।