ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से हर्ष फायरिंग की वीडियो सामने आई है। शादी में कुछ युवक महिलाओं के साथ जश्न में डूबकर ताबड़तोड़ फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने महिला समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस जांच में सामने आया कि यह वीडियो बदनापुरा में हुई एक शादी का है। यहां अजब सिंह धनावत के बेटो, रंजीत और वरुण धनावत की शादी थी। शादी समारोह में जश्न के दौरान कई लोगों ने लाइसेंसी और अवैध हथियारों से अंधाधुंध हर्ष फायरिंग की। वीडियो में कुछ युवक और एक महिला खुलेआम बंदूकें चलाते नजर आ रहे हैं।
सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें करीब आधा दर्जन युवक और एक महिला शादी के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग करते दिख रहे थे। वीडियो के आधार पर जब पुलिस ने जांच की, तो पता चला कि यह वीडियो पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के बदनापुरा इलाके का है। इसके बाद आसपास की शादियों की जानकारी जुटाई गई तो सामने आया कि अजब सिंह धनावत के दोनों बेटों की शादी में यह फायरिंग हुई थी। मामले की पुष्टि होने के बाद वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान की गई।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से हर्ष फायरिंग की वीडियो सामने आई है। शादी में कुछ युवक महिला के साथ जश्न में डूबकर ताबड़तोड़ फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने महिला समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुरानी छावनी थाना पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच के बाद महिला समेत छह लोगों के खिलाफ हर्ष फायरिंग और अवैध हथियारों के उपयोग का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों में धौलपुर निवासी शोहेल धनावत और कुलदीप धनावत, बदनापुरा निवासी हेमंत उर्फ बिनू धनावत मोनू उर्फ खरीबेदर धनावत पुत्र रूपसिंह धनावत, कालू धनावत और शीसम बाई शामिल हैं। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुटी है।