कियारा आडवाणी मौजूदा दौर में बॉलिवुड की सबसे खूबसूरत ऐक्ट्रेसेस में शुमार हैं। ‘कबीर सिंह’ की प्रीति के बाद अब ‘शेरशाह’ में डिम्पल के रूप में कियारा की सादगी ने हर किसी की धड़कन बढ़ाई है। साल 2014 में कियारा आडवाणी ने ‘फगली’ फिल्म से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, पहली फिल्म ने उन्हें बहुत ज्यादा नाम नहीं दिया, लेकिन 2016 में सुशांत सिंह राजपूत के साथ ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में साक्षी रावत के रूप में उनकी क्यूटनेस दिलों में उतर गई। लेकिन इसी के साथ कियारा की खूबसूरती को लेकर सवाल भी उठने लगे। सोशल मीडिया से लेकर बॉलिवुड के गलियारों तक में यह चर्चा रही कि कियारा आडवाणी ने प्लास्टकि सर्जरी करवाई है। लेकिन क्या वाकई ऐसा है सोशल मीडिया पर आज भी कियारा आडवाणी को लेकर ऐसी चचार्एं आम हैं कि उन्होंने प्लास्टकि सर्जरी करवाई है। यूजर्स को यहां तक लिखते हैं कि जिस तरह ऐक्ट्रेस ने अपना नाम आलिया से बदलकर कियारा कर लिया है, वैसे ही सुंदर दिखने के लिए उन्होंने सर्जरी का सहारा लिया है। कियारा खुद यह कहती हैं कि अक्सर उन्हें इस तरह के कॉमेंट्स पढ़ने को मिल जाते हैं। हालांकि, वह यह भी कहती हैं कि जब कभी वह ऐसे कॉमेंट्स देखती हैं, उन्हें इग्नोर कर देती हैं। अरबाज खान के टॉक शो ‘पिंच’ में कियारा ने अब इस तरह की ट्रोलिंग को लेकर जवाब दिया है। मेकर्स ने शो का एक प्रोमो शेयर किया है, इसमें कियारा कहती हैं, एक इवेंट के दौरान सब यही चर्चा कर रहे थे कि मैंने प्लास्टकि सर्जरी करवाई है। कियारा कहती हैं कि यह चर्चा इतनी ज्यादा हो गई थी कि पलभर के लिए उन्हें भी यही भरोसा हो चला था कि उन्होंने सर्जरी करवाई है। कियारा कहती हैं, ‘मैं किसी इवेंट के लिए गई थी, जो पिक्चर्स बाहर आए सोशल मीडिया पर उसके कॉमेंट्स में लोग लिख रहे थे कि ओह, इसने प्लास्टकि सर्जरी करवाई है। हालात ऐसे थे कि मैं खुद भी यह विश्वास करने लगी थी कि मैंने कुछ किया है अपने आप को।FacebookTwitterEmail