बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे भले ही फिल्म स्टार नहीं बन पाई हो लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। अलाना पांडे अभी हाल ही में एक बच्चे की मां बनी हुई है। अभी इसी बीच अलाना ने अपने शो ‘द ट्राइब’ को प्रमोट करने के लिए इंट्रस्टिंग टीजर डाला है। जिसमें अलाना पांडे अपनी फैमिली के साथ बैठी हुई दिखाई दे रही हैं। हालांकि इस दौरान अलाना के कपड़ों पर उनके पिता ने कमेंट कर दिया है।

अलाना के कपड़ों पर पिता ने किया कमेंट
एलाना ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें देखा जा सकता है कि वह अपनी फैमिली के साथ बैठी हुई है। वही सामने उनके पिता चिक्की पांडे भी बैठे हुए हैं। टीजर में अलाना ब्रॉलेट और कार्गो पहन कर अपनी फैमिली के साथ बैठी हैं। चिक्की पांडे अलाना पांडे के कपड़ों पर कमेंट करते हुए कहते हैं कि,’अलाना कहीं ऐसा तो नहीं कि तुम टॉप पर ना भूल गई हो?’ इस पर अलाना बोलती है कि,’क्या आप सीरियस हैं?’ इस पर उनके पापा बोलते हैं कि, ‘तुम्हें नहीं लगता कि इसके साथ शर्ट की जरूरत है।’
‘ये लॉस एंजेलिस नहीं है’
अलाना पांडे के इस तरह कपड़े पहनना उनके पिता को बिल्कुल भी रास नहीं आया। अलाना ने अपने पिता को जवाब देते हुए कहा कि,’यही शर्ट है।’ इस पर उनके पिता कहते हैं,’यह लॉस एंजेलिस नहीं है बैंड्रा।’ इस पर अनन्या पांडे की कजन सिस्टर बोलती है कि,’यही टॉप है।’ इसके बाद अलाना समझने की कोशिश करती है यह ब्रालेट है। जिस पर उनके पिता कहते हैं कि ‘ब्रालेट नहीं इस ब्रा कहते है और ये कवर होनी चाहिए।’ सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,’उसके पिता एकदम सही कह रहे हैं इंसान को पता होना चाहिए कि परिवार के साथ कैसे बैठता है इससे क्या दिखाना चाह रही है।’