इंदौर। इंदौर के मधुमिलन चौराहे पर महिला ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, छोटी ग्वालटोली पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर थाने पहुंची।
दरअसल पूरी घटना इन्दौर की छोटी ग्वाल टोली थाना क्षेत्र के मधुमिलन चौराहे की है, जहां लिव इन रिलेशन शिप में रहने वाले मुकेश यादव द्वारा एक शादी शुदा महिला को शादी का झांसा देकर कई बार अनैतिक काम कर चुका था। वही सोमवार दोपहर जैसे ही मधुमिलन चौराहे पर पहुंचा फिर क्या था महिला ने अपना आपा खो दिया और युवक की जमकर पिटाई कर दी। महिला ने बताया कि मुकेश द्वार फर्जी फेंक आईडी भी बना दी थी जिससे महिला का उसके पति से तलाक भी हो गया। छोटी ग्वाल टोली पुलिस ने आरोपी मुकेश यादव को हिरासत में ले लिया है, और पुरे मामले की जाँच शुरु कर दी हे।